लखनऊ : (मानवी मीडिया) राजधानी लखनऊ में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने शहर के 11 रूट को अब नो-पार्किंग जोन घोषित कर दिया गया है। इन नो-पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ी किसी मंत्री, अधिकारी या आम जनता की हो उसे ट्रैफिक पुलिस क्रेन से टो करवाकर यार्ड में रखवा लेगी।
बुधवार को ट्रैफिक पुलिस ने योगी सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के स्कॉर्ट की गाड़ी को विधानसभा के पास नो पार्किंग जोन से टो करके यार्ड में रखवा दिया। इसके बाद जुर्माने की पर्ची भी काट दी गई। इसके अलावा एक निजी सचिव की गाड़ी को भी ट्रैफिक पुलिस ने टो किया है।
बता दें कि राजधानी लखनऊ में बीते 24 जुलाई से शहर के 11 रूटों पर नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है। जिसको लेकर इन मार्गों पर खड़ी गाड़ियों को क्रेन से टो करने की कार्रवाई भी लगातार जारी है।
आए दिन नो पार्किंग जोन ने खड़ी गाड़ियों को टो करके यार्ड में लाया जा रहा है। साथ ही जुर्माना भी लिया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई के दौरान आम आदमी की गाड़ियों के अलावा मंत्री, वीवीआईपी, अधिकारी और पुलिस की गाड़ियां भी क्रेन द्वारा टो की जा रही है और जुर्माना भी वसूला जा रहा है।
खबरों के मुताबिक 24 से 31 जुलाई तक ट्रैफिक पुलिस ने करीब 250 गाड़ियों को क्रेन से टो करवा यार्ड तक पहुंचाया और फिर जुर्माने के बाद छोड़ा। इसके अलावा 3100 गाड़ियों का ई चालान भी किया गया।