सीएम योगी ने शुरू की लखनऊ से वाराणसी के बीच हवाई सेवा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 10, 2023

सीएम योगी ने शुरू की लखनऊ से वाराणसी के बीच हवाई सेवा


लखनऊ : (मानवी मीडिया वाराणसी जाने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। लखनऊ से वाराणसी के लिए सीधी फ्लाइट की शुरूआत आज यानी गुरुवार से हो गई। बताया जा रहा है कि महज 55 मिनट में लखनऊ से काशी पहुंचा जा सकेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पहली महिला यात्री को टिकट दिया, साथ ही इंडिगो परिवार को बधाई भी दी है।

इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लखनऊ से काशी के लिए सीधी उड़ान शुरू होने श्रद्धालुओं को फायदा पहुंचेंगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश एयरपोर्ट का हब बन रहा है। बीते 6 सालों में एयरपोर्ट का विस्तार हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में एयरपोर्ट बनाये गये हैं। साथ ही कई शहरों में हवाई यात्रा शुरू हुई है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि आने वाले तीन महीने में अयोध्या का एयरपोर्ट तैयार हो जायेगा। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी बढ़ने से यात्रियों की संख्या बढ़ी है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का सपना है कि एक हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में बैठ सके। इस सपने को सच करने का काम यूपी सरकार कर रही है। 

बताया जा रहा है कि सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को लखनऊ एयरपोर्ट से वाराणसी जाने के लिए इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट मिलेगी। सप्ताह में तीन दिन दोपहर करीब 2:20 पर फ्लाइट मिलेगी। जबकि वाराणसी से शाम चार बजे के करीब लखनऊ के लिए फ्लाइट उड़ान भरेगी।

Post Top Ad