(मानवी मीडिया) : पुणे में हुई चाचा-भतीजे यानी NCP प्रमुख शरद पवार और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की बैठक से राजनीतिक गलियारों में हलचल है. इस ताजा पॉलिटिकल सनसनी से महाविकास अघाड़ी के नेता खासा सतर्क और सधे हुए बयान देते नजर आ रहे हैं.
इसी क्रम में शिवसेना ठाकुरे गुट के नेता संजय राउत ने बयान दिया है. उन्होंने शरद पवार को मंत्री पद का प्रस्ताव दिए जाने की अटकलों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
संजय राउत ने कहा है कि अजित पवार में इतने बड़े नेता नहीं हैं कि वो शरद पवार को ऑफर दे सकें “अजित पवार इतने बड़े नेता नहीं हैं कि वह शरद पवार को ऑफर दे सकें.
अजित पवार को पवार साहब ने बनाया है, अजित पवार ने शरद पवार को नहीं बनाया. 60 वर्ष से भी ज़्यादा समय पवार साहब ने संसदीय राजनीति में बिताया है और 4 बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हैं. उनका जो कद है वह बहुत बड़ा है.”