(मानवी मीडिया) : नेशनल फिल्म अवार्ड्स की विनर्स लिस्ट आ गई है. 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर एंड एक्ट्रेसेस का अवार्ड अल्लू अर्जुन , आलिया भट्ट और कृति सेनन ने अपने नाम किया है. वहीं, बेस्ट हिंदी फिल्म का अवार्ड एक्टर विक्की कौशल स्टारर ‘सरदार उधम’ को दिया गया.
हालांकि फिल्म ‘सरदार उधम’ रिलीज होने से पहले बहुत कम लोग स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह के बारे में जानते थे. डायरेक्टर सुजीत सरकार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के लीड रोल में विक्की कौशल नजर आए थे. फिल्म से जुड़ी पूरी में जानकारी जानेंगे कि आखिरकार नेशनल फिल्म अवार्ड्स जीतने वाली फिल्म ‘सरदार उधम’ के उधम सिंह आखिर कौन थे और इस फिल्म में किन-किन स्टार्स ने अपनी अदाकारी पेश की.
पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर से कुछ दूर जलियांवाला बाग है, जहां 104 साल पहले अंग्रेजी शासन ने हजारों मासूमों को मौत के घाट उतार दिया गया था. इस घटना ने देश के क्रांतिकारियों और युवाओं को तो आक्रोशित किया ही, साथ ही साथ अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की आग को और भी भड़का दिया. उसी दौरान अमृतसर में एक और क्रांतिकारी लड़का था
जिसने जलियांवाला बाग हत्याकांड को अंजाम देने वाले अंग्रेज अधिकारी और पंजाब के तत्कालीन गवर्नर जरनल माइकल ओ डायर और गोली चलाने वाले जरनल रेगीनॉल्ड डायर को मौत के घाट उतारने की कसम खा ली थी. उस 20 साल के युवा लड़के का नाम था उधम सिंह