(मानवी मीडिया) : कश्मीर घाटी में जावेद मट्टू का नाम बतौर आतंकी सभी जानते हैं. पुलिस से लेकर सेना को उसकी तलाश है. लेकिन, उसके घर के हालात उसकी चरमपंथी सोच से बिल्कुल जुदा है. जावेद मट्टू का भाई रईस मट्टू का अपने घर पर तिरंगा फहराने वाली तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है उसने ऐलान किया कि कश्मीरी आवाम हिंदुस्तानी थी, है और रहेगी.
अपने घर पर तिरंगा फहराने को लेकर रईस मट्टू ने भी बात की. रईस ने कहा कि घाटी के हालात अब बदल चुके हैं. लोग तरक्की की ओर बढ़ रहे हैं और अमन चाहते हैं. मैंने दिल से तिरंगा अपने घर पर फहराया है. उन्होंने यह भी कहा कि 14 अगस्त को अक्सर कश्मीर बंद रहता था. लेकिन, आज की तराखी में मैं अपनी दुकान में बैठा हूं.
रईस मट्टू ने कहा, “मैंने दिल से तिरंगा फहराया. मेरे ऊपर किसी का भी दबाव नहीं था. सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, हम बुलबुले हैं इसके, ये गुलसितां हमारा.
यहां अब विकास है. मैं पहली बार 14 अगस्त को अपनी दुकान में बैठा हूं. पहले इस तारीख के साथ 2-4 दिन के लिए बंद रहती थी.” अपने आतंकी भाई के संदर्भ में रईस ने कहा कि उनके भाई ने 2009 में आतंक की राह पकड़ ली थी. उसके बाद से मैं उसके बारे में नहीं जानता. उन्होंने कहा, “यदि मेरा भाई जिंदा है तो मैं उससे अपील करता हूं कि वह लौट आए. अब हालात बदल चुके हैं. पाकिस्तान कुछ भी नहीं कर सकता. हम हिंदुस्तानी थे, हैं और रहेंगे.”