जोहान्सबर्ग ( मानवी मीडिया)-यहां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन चल रहा है। इस दौरान मंच पर सामूहिक चित्र के दाैरान एक घटना घटित हुई है जिसने सबका ध्यान खींच लिया। घटना यह है कि मंच पर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमीन पर भारतीय तिरंगे को देखा तो ये सुनिश्चित किया कि वे उस पर कदम न रखें। प्रधानमंत्री ने तिरंगे को उठाया और अपने पास रख लिया।
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने भी कुछ ऐसा ही किया। उन्हें देख दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने भी अपने देश के झंडे को जमीन से उठा लिया। पीएम मोदी ने ब्रिक्स देशों के राष्ट्राध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि जोहान्सबर्ग जैसे खूबसूरत शहर में एक बार फिर आना मेरे और मेरे डेलिगेशन के लिए अत्यंत खुशी का विषय है। इस शहर का भारत के लोगों और भारत के इतिहास से पुराना गहरा संबंध है। यहां से कुछ दूर ही टॉलस्टॉय फार्म है, जिसका निर्माण महात्मा गांधी ने 110 वर्ष पहले किया था। भारत यूरेशिया और अफ्रीका के महान विचारों को जोड़कर महात्मा गांधी ने हमारी एकता और आपसी सौहार्द की मजबूत नींव रखी थी।