लखनऊ : (मानवी मीडिया) मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद स्टेट GST के दो अफसरों पर गाज गिर गई है। उन्हें हटाकर फिलहाल प्रतीक्षारत कर दिया गया है। स्टेट GST की कमिश्नर मिनिस्ती एस के SSO और ज्वाइंट कमिश्नर राजेश चंदेल को हटाया गया।
वाणिज्य कर सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष कपिल तिवारी भी हटाए गए। कपिल तिवारी लखनऊ के एसी मोबाइल स्क्वावाड-4 में 2019 से तैनात हैं और इनके खिलाफ तमाम शिकायतें हेडक्वार्टर और शासन को मिल रहीं थीं। GST सूत्रों की माने तो कपिल ने एक व्यापारी के ट्रक को 15 दिन तक रोक कर रखा था और बड़े अफसरों के हस्तक्षेप के बाद ही व्यापारी का ट्रक छोड़ा गया था। ऐसे मामलों की लंबी फेहरिस्त है।
तबादलों में भी इन दोनों अफसरों ने काफी खेल किया था जिसकी शिकायत शासन तक पहुंची थी। इन दोनों पर आरोप थे कि इन्होंने पैसा लेकर तबादले किए हैं। कई फाइलों के निस्तारण में भी इनकी मनमानी सामने आई थी, महीनों फाइल इनकी टेबल पर रखी रहती थी जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साफ निर्देश हैं कि तीन दिन से ज्यादा कोई भी फाइल नहीं रूकनी चाहिए। दोनों अफसर फिलहाल प्रतीक्षारत कर दिए गए हैं, कोई तैनाती नहीं दी गई।