# पुलिस से बचने के लिए डेढ़ साल तक कार में सोता रहा ये क्रिमिनल - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 24, 2023

# पुलिस से बचने के लिए डेढ़ साल तक कार में सोता रहा ये क्रिमिनल


बेंगलुरु : (मानवी मीडियाचाय की डिमांड पर मुफ्त में चाय पहुंच जाती थी, आवाज देते ही सिगरेट मिल जाती थी… ऐसी ही हवा थी बेंगलुरु के यलाहांका न्यू टाउन में रहने वाले राउडी मनोज उर्फ केंचा की. अब इस क्रिमिनल को बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

यलाहांका न्यू टाउन पुलिस ने इस क्रिमिनल के बारे में दिलचस्प खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक मनोज डेढ़ साल से कार में ही रह रहा था. उसके खिलाफ जबरन वसूली, डकैती और किडनैपिंग के कई मामले दर्ज थे. उसका खौफ ऐसा था कि लोग उसके नाम से कांपते थे. वो किडनैपिंग और डकैती से पैसों की उगाही करता था.

मनोज ने पिछले महीने हरि प्रसाद नाम के एक व्यक्ति की किडनैपिंग की थी. दरअसल, हरि प्रसाद एक होटल के करीब खाना खाने के लिए बैठा था, तभी उसे किडनैप कर लिया गया. मनोज ने उससे जबरन वसूली की और पैसा व गहने छीनने के बाद वो फरार हो गया. इसके बाद वो दिन पर जहां-तहां घूमता था और रात को कार में सो जाता था. उसने डेढ़ साल तक रातें कार में बिताई.

वो जानता था कि अगर वो अपने लॉज में रात बिताएगा तो पुलिस उसे आसानी से पकड़ सकती है, इस वजह से वो कार में ही रात बिताता था. आखिरकार पुलिस को उसकी भनक लगी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने उस पर गुंडा एक्ट लगाने की तैयारी कर ली है.

Post Top Ad