ग्रेटर नोएडा और बुलंदशहर के बीच बसेगा 'नया शहर' - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 21, 2023

ग्रेटर नोएडा और बुलंदशहर के बीच बसेगा 'नया शहर'


नई दिल्ली : (मानवी मीडिया)  नोएडा, ग्रेटर नोएडा के बाद अब एक और नया शहर बसाने की तैयारी की जा रही है. इसका नाम 'दादरी-नोएडा-गाजियाबाद इंडस्ट्रियल रिजन' रखा जाएगा. ग्रेटर नोएडा और बुलंदशहर के बीच नए शहर को बसाने के लिए 21,000 हेक्‍टेअर जमीन भी अलॉट कर दी गई है. 

बुलंदशहर और गाजियाबाद को भी मिलाकर करीब 86 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. नोएडा अथॉरिटी ने अपने मास्‍टर प्‍लान को साल 2041 तक पूरा करने की योजना बनाई है.

दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक के इस पार ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की जमीन है. दूसरी तरफ गौतमबुद्ध नगर के 20 गांव हैं. उसके बाद बुलंदशहर के 60 गांव हैं. इन्हें मिलाकर 'नया नोएडा' बसाया जाना है. रेलवे ट्रैक से आगे बढ़ने के बाद गौतमबुद्ध नगर का गांव फजायलपुर पड़ता है. 

अखबार के जरिए गांव के लोगों को पता चला है कि उनकी जमीन भी नए शहर के लिए अधिग्रहित होने वाली है. ज्यादातर गांववाले इस खबर से असमंजस की स्थिति में हैं. उन्हें अपने भविष्य की चिंता सता रही है.

Post Top Ad