स्वतंत्रता दिवस समारोह आमंत्रण के लिए प्रधानमंत्री का आभार :रिटायर्ड ब्रिगेडियर पुनीता अवनीश शर्मा* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 12, 2023

स्वतंत्रता दिवस समारोह आमंत्रण के लिए प्रधानमंत्री का आभार :रिटायर्ड ब्रिगेडियर पुनीता अवनीश शर्मा*


लखनऊ (मानवी मीडिया) इस बार के नयी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम में  विभिन्न क्षेत्रों स्वास्थ्य , कृषि, पंचायती राज, ग्राम्य  विकास सहित अन्य  विभाग से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया गया है. इसी क्रम में नोएडा से एक दंपति भी दिल्ली में आयोजित होने वाले समारोह में भाग लेगी . प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से उन्हें समारोह में आने का न्योता दिया गया है. जो दंपति शामिल होंगे उनमें नर्सिंग के क्षेत्र में अपना परचम लहरा चुकी सीनियर रिटायर्ड अधिकारी पुनीता अवनीश शर्मा और पॉल्यूशन विभाग गुजरात में अधिकारी रहे उनके पति शामिल हैं.  बातचीत के दौरान रिटायर्ड ब्रिगेडियर पुनीता अवनीश शर्मा ने बताया कि जब उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय से स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए निमंत्रण की जानकारी मिली तो एक बार उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ.  उन्होंने कहा इसके लिए वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने उन्हें इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलाया है. उन्होंने बताया कि स्वस्थ क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और उन्होंने अपनी सरकारी सेवा में नौकरी के दौरान पूरे देश में  विभिन्न स्थानों चाहे पश्चिम हो या पूर्व हो या दक्षिण हो सभी जगह नौकरी की है. सरकारी कार्य के दौरान, स्वास्थ्य और खासतौर पर कोरोना कॉल में  कई योजनाओं को अमल में लाया, जिसका फायदा करोड़ों लोगों को कोरोना काल में हुआ. वह सेवानिवृत के बाद अब  एक एनजीओ से जुड़ी हुई है, जो स्वास्थ्य सेवाएं और बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर खास कर भावी योजनाएं बनाता है और उनका क्रियावन सरकार के सहयोग से करता है।

उन्होंने आमंत्रण के लिए एक बार पुनः प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया.


Post Top Ad