(मानवी मीडिया) : रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना आम बैठक (AGM) सोमवार को हुई, जिसे चेयरमैन मुकेश अंबानी ने संबोधित किया. मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन में पीएम मोदी के लाल किले की प्राचीर से 15 अगस्त को दिए भाषण के साथ-साथ चंद्रयान-3 की सफलता का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि देश तेजी से आर्थिक तरक्की कर रहा है. उम्मीद है कि साल 2047 तक भारत पूर्ण रूप से विकसित देश बन जाएगा. इस दौरान मुकेश अंबानी ने कई बड़े ऐलान किए.
मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो 5G अक्टूबर के लास्ट में रोलआउट करने की शुरूआत की जाएगी और इसे दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश में 85 फीसदी 5G सर्विस है, जो एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि जियो एयर फाइबर गणेश चतुर्थी (19 सितंबर) को लॉन्च होगा. वहीं Reliance AGM 2023 को संबोधित करते हुए अंबानी ने बोर्ड में महत्वपूर्ण बदलावों का ऐलान भी किया.