# लखनऊ के बाजारों में बढ़ी रौनक, ‘श्रीराम मंदिर’ वाली राखी की डिमांड - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 29, 2023

# लखनऊ के बाजारों में बढ़ी रौनक, ‘श्रीराम मंदिर’ वाली राखी की डिमांड


लखनऊ : (मानवी मीडिया बाजारों में काफी चहल-पहल और रौनक देखने को मिल रही है, भाई-बहन के स्नेह का पर्व रक्षाबंधन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे बाजारों की रौनक बढ़ती जा रही है

फुटपाथ रंग-बिरंगी राखियों से सज गए हैं, हर ओर रक्षाबंधन की धुन बज रही है. ऐसे में एक खास राखी देखने को मिली रही है, जिसमें अयोध्या राम मंदिर की राखियों की बाजार में लोगों की सबसे ज्यादा मांग है.

आजादी के 77 साल पूरे होने की खुशी में मनाए जा रहे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का असर बाजारों में भी देखने को मिल रहा है, हर घर तिरंगा अभियान की अपील के बाद इस साल बाजारों में राखियों की दुकान पर भी तिरंगे की राखियां दिखाई दे रही हैं. तिरंगे के अलावा मोदी-शाह के चेहरे वाली राखियों की भी बाजार में काफी डिमांड है. अखंड भारत, एक भारत का संदेश दे रहीं इन राखियों को लोग हाथों-हाथ ले रहे हैं.

भाई-बहन का रिश्ता प्रेम और विश्वास की डोर से बना हुआ है. भाई छोटा हो या बड़ा, भले ही वो जाहिर ना करें लेकिन अंदर ही अंदर वह अपनी बहन की परवाह जरूर करता है. रक्षाबंधन आने से पहले गिफ्ट को लेकर दुविधा में रहने वाले नए युवक के भाई अब गिफ्ट में बहनों की फिक्र दिखा रहे हैं. 

किसी ने बहन को कार सीखने का वादा कर रखा है तो कोई स्मार्टवॉच के जरिए बहन की सेहत दुरुस्त करने के प्रयास में है, हालांकि रिश्ते सिर्फ गिफ्ट से नहीं बल्कि साथ निभाना से चलते हैं. 

प्यार का पर्व हमें यह भी समझता है कि दिल की दीवारों को सजाने के लिए किसी तोहफे की जरूरत नहीं, यह बस प्यार अपनापन विश्वास की रंगों से भी खूबसूरत बनती है.

Post Top Ad