(मानवी मीडिया) रेलवे द्वारा पहली बार मोदी सरकार में किसी महिला अधिकारी को रेलवे बोर्ड का अध्यक्ष बनाने का फैसला लिया गया है. जया वर्मा सिन्हा रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष होंगी. वे अनिल कुमार लाहोटी की जगह लेंगी और 1 सितंबर, 2023 को पदभार ग्रहण करेंगी.
जबकि वर्तमान रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए रेलवे ने वरीयता के आधार पर चार लोगों का पैनल तैयार किया. इस पैनल में जया वर्मा सिन्हा को अध्यक्ष बनाने पर मोदी सरकार की लगभग मुहर लग गई है.