उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) फतेहपुर में एक पति ने पत्नी की याद में मंदिर बनवाया है. इसमें पत्नी की मूर्ति स्थापित कर उसकी सुबह-शाम पूजा करता है जिस तरह शाहजहां ने मुमताज की याद में ताजमहल बनवाया था, उसी तरह फतेहपुर में राम सेवक रैदास ने अपनी पत्नी के याद में मंदिर का निर्माण कराया है. बता दें कि शुरुआत में ग्रामीण इस फैसले का मजाक उड़ाया करते थे
मामला बकेवर थाना क्षेत्र के पधारा गांव का है. यहां के रहने वाले रामसेवक रैदास की पत्नी का निधन 18 मई 2020 में कोरोना काल में हो गया था पत्नी के निधन के बाद से वह गुमसुम रहने लगे. फिर पत्नी की याद को जिंदा रखने के लिए उन्होंने गांव से दो किलोमीटर दूर अपने खेत में मंदिर का निर्माण कराया. फिर उसमें पत्नी की मूर्ति स्थापित कर उसकी सुबह-शाम पूजा करते हैं.