वरुण सिंगला की जगह अब भिवानी के एसपी नरेन्द्र चार्ज को सौंपा गया है। बता दें कि हिंसा के दिन वरुण अवकाश पर थे। इसी दौरान 31 जुलाई को रात आठ बजे भिवानी के एसपी को नूंह का अतिरिक्त चार्ज दिया था। नूंह में एसपी रैंक के आठ अधिकारी पिछले तीन दिन से तैनात हैं।
बता दें कि बुधवार को नूंह में कर्फ्यू में दोपहर तीन से पांच बजे तक ढील दी गई। हालांकि गुरुग्राम, फरीदाबाद और रेवाड़ी में हिंसा की घटनाएं जारी हैं। नूंह हिंसा में अब तक पुलिस ने 176 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 90 अन्य संदिग्ध भी हिरासत में लिए हैं।