आज आसमान में दिखेगा चांद का दुर्लभ नजारा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 1, 2023

आज आसमान में दिखेगा चांद का दुर्लभ नजारा


(मानवी मीडिया): अगस्त के महीने में कई खगोलीय घटनाएं होने वाली है. इस महीने आसमान में सुपरमून के अलावा ब्लूमून भी देखने को मिलेगा. इस दौरान चंद्रमा का आकार सामान से 14% बड़ा दिखाई देगा. इसके साथ ही चंद्रमा प्रतिदिन की अपेक्षा 30% ज्यादा चमकीला नजर आएगा. आइए जानते हैं कि भारत में सुपरमून कब और कैसे दिखाई देगा. 

आसमान में पहला सुपरमून आज यानी 1 अगस्त 2023 को नजर आने वाला है. 1 अगस्त का सुपरमून 9 बजकर 30 मिनट EDT ( 2 अगस्त को 12:01 बजे IST) पर आसमान में उदय होगा. इसके साथ ही बुधवार की सुबह 5 बजकर 1 मिनट EDT ( 2 अगस्त को 2:41 बजे IST) पर अस्त हो जाएगा. 1 अगस्त 2023 को स्टर्जन चंद्रमा दिखेगा. जानकारी के लिए बता दें कि पारंपरिक रूप से अगस्त माह में पड़ने वाले सुपरमून को स्टर्जन चंद्रमा कहा जाता है.

Post Top Ad