नई दिल्ली : (मानवी मीडिया) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को बृहस्पतिवार को दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स नेताओं की 'मीडिया ब्रीफिंग' से पहले संक्षिप्त बातचीत करते देखा गया।
मोदी और शी ब्रिक्स (ब्राजील-रूस-भारत-चीन-दक्षिण अफ्रीका) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिये जोहानिसबर्ग में हैं। दक्षिण अफ्रीकी प्रसारक द्वारा प्रसारित एक वीडियो में मोदी और शी संक्षिप्त तौर पर आपस में कुछ बातचीत करते दिखे।
दोनों नेताओं के बीच हुई इस संक्षिप्त बातचीत पर किसी भी पक्ष से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आयी है। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की शुरुआत से पहले, जोहानिबर्ग में मोदी और शी के बीच द्विपक्षीय बैठक की संभावना को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं।
दक्षिण अफ्रीकी शहर में कार्यक्रम के समापन के बाद मोदी बृहस्पतिवार शाम को यूनान के लिये रवाना होंगे । पिछले साल नवंबर में बाली में जी20 शिखर सम्मेलन में रात्रिभोज के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और शी के बीच संक्षिप्त मुलाकात हुई थी।
मई 2020 में शुरू हुए पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद के बाद भारत और चीन के संबंधों में तनाव गहरा गया था। भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख में कुछ बिंदुओं पर पिछले तीन साल से अधिक समय से गतिरोध बना हुआ है, जबकि व्यापक राजनयिक और सैन्य वार्ता के बाद दोनों पक्ष कई क्षेत्रों से सैनिकों को पीछे हटा चुके हैं।