लखनऊ : (मानवी मीडिया) तालाबों पर किया गया अतिक्रमण फौरन ध्वस्त करें। कार्रवाई के लिए तालाबों को चिह्नित करते हुए ग्राउंड सर्वे में तेजी लाएं। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। यह बातें मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने अफसरों से कही।
गुरुवार को मंडलायुक्त ने आयुक्त कार्यालय में पौधरोपण व तालाबों की समीक्षा की। जिसमें जिला प्रशासन, वन विभाग, नगर निगम व लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारी शामिल हुए। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि जिले के तालाब कब्जामुक्त कराएं। अगर किसी व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण मिलता है तो फौरन ध्वस्त करें। कार्रवाई के लिए तालाबों का चिह्नाकन करें और ग्राउंड सर्वे में तेजी लाएं। 15 अगस्त के दिन पौधरोपण किया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारी कर ली जाएं।
डीएफओ डॉ. रवि सिंह से कहा कि पौधरोपण पद्धति पहले से तैयार कर लें। कार्यक्रम स्थल पर 75 पौधे रोपित किए जाएंगे। बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन रणविजय यादव, सीडीओ रिया केजरीवाल, एलडीए सचिव पवन गंगवार, एडीएम (प्रशासन) डॉ. शुभी सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व राकेश कुमार सिंह, एडीएम (पूर्वी) अमित कुमार रहे।