लखनऊ : (मानवी मीडिया) मुजफ्फरनगर में स्कूल के बच्चे पर हुए थप्पड़ कांड को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बयान दिया है। ब्रजेश पाठक ने कहा कि हर स्थिति में उत्तर प्रदेश में कानून के राज के मेंटेन करेंगे। साथ ही कहीं कोई दिक्कत न हो ये हमारी जिम्मेदारी है।
दरअसल, शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में एक स्कूल की महिला शिक्षक ने टेबल याद न करने पर एक बच्चे को उसके क्लासमेट्स से ही थप्पड़ लगवा दिए। जिसका वीडियो भी वायरल हो गया। वहीं एक समुदाय विशेष के बच्चे की पिटाई को लेकर सोशल मीडिया से लेकर राजनीति माहौल गरमा गया है।
वहीं इस मुद्दे पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि हर स्थिति में उत्तर प्रदेश में कानून के राज के मेंटेन करेंगे। पूरे प्रकरण को गंभीरता से लिया गया है। एफआईआर भी दर्ज हो गई है। साथ ही कोई और गड़बड़ी न हो इसके लिए सतर्कता से काम करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस मामले में सरकार सभी बच्चों के साथ प्रतिबद्धता के साथ खड़ी है। सभी को शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध हो कहीं कोई दिक्कत न हो ये हमारी जिम्मेदारी है।