उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देख हर यूपीवासी के चेहरे पर मुस्कान आ गई है. ये तस्वीर यूपी में महिला सशक्तिकरण की इस समय की सबसे शानदार तस्वीर है. दरअसल अब उत्तर प्रदेश रोडवेज बसों में आपको महिलाएं बसों को चलाते हुए दिखेंगी. बता दें कि यूपी के इतिहास में पहली बार यूपी रोडवेज की बसों को महिला ड्राइवर चलाएंगी. यूपी रोडवेज की महिला ड्राइवरों का पहले बैच तैयार हो गया है.
यूपी रोडवेज में हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं. अभी तक आपने इन बसों में सिर्फ पुरुष ड्राइवरों को ही बसों को चलाते हुए देखा होगा. मगर अब बहुत जल्दी आपको महिलाएं भी इन बसों को चलाती हुई नजर आया करेंगी.
मिली जानकारी के मुताबिक, कानपुर में मौजूद रोडवेज ड्राइवर प्रशिक्षण केंद्र का पहला महिला ड्राइवर का बैच तैयार हो गया है. यूपी के इतिहास में पहली बार यहां से 17 महिला ड्राइवर का बैच तैयार होकर निकला है. सबसे खास बात यह है कि पूरे देश में इस तरह का यह पहला केंद्र है, जहां से महिला ड्राइवर निकली हैं.