(मानवी मीडिया) : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विश्व बैंक के 20 सदस्यीय दल ने भेंट की और इस दौरान योगी सरकार के तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि, “6 साल में यूपी में सब बदल गया.” इसी के साथ विश्व बैंक ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीते 06 साल में यूपी में समग्र विकास के मिशन को लेकर जो प्रयास किए गए हैं, उनकी सराहना की.
इसी के साथ विश्व बैंक ने ये भी कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप यूपी में अवस्थापना विकास, कूड़ा निस्तारण,औद्योगिकरण, नियोजित शहरीकरण, गरीबी उन्मूलन, पर्यावरण संरक्षण आदि के क्षेत्र में बीते 06 वर्षों में जो कार्य किए गए हैं, उसने यूपी को नया कलेवर दिया है.
इसी के साथ विश्व बैंक ने आने वाले समय में यूपी में बदलाव को लेकर कहा कि, वर्तमान में यूपी जिस तरह से सेक्टरवार जरूरतों के मुताबिक कार्ययोजना तैयार कर काम कर रहा है, वह देश के इस सबसे बड़े प्रदेश में व्यापक बदलाव लाने वाला है. बता दें कि बुधवार को विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक परमेश्वरन अय्यर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से ये विशेष भेंट हुई.
इसी मौके पर यूपी के पोटेंशियल व संभावनाओं के अनुरूप समग्र विकास के लिए पारस्परिक सहयोग और भावी कार्ययोजना को लेकर चर्चा हुई थी. इस मौके पर विश्व बैंक के दल में कई ऐसे प्रतिनिधि भी शामिल थे जो एक दशक पहले उत्तर प्रदेश में आए थे और लम्बे समय बाद प्रदेश में आए थे. इसी वजह से जब उन्होंने नया यूपी देखा तो तारीफ करने से नहीं रह सके.
योगी शासनकाल में प्रदेश में हुए विकास कार्यों की तारीफ करते विश्व बैंक के दल ने मुख्यमंत्री को बधाई भी दी. इसी के साथ कार्यकारी निदेशक परमेश्वरन अय्यर ने बताया कि महाराष्ट्र और गुजरात के बाद विश्व बैंक का प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश आया है. इसी के साथ उन्होंने जानकारी दी कि, इस प्रतिनिधि मंडल में दुनिया के 100 ताकतवर देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले लोग शामिल है.
इसी के साथ कार्यकारी निदेशक ने ये भी कहा कि, देश मे बीते 09 साल और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीते 6 सालों में बहुत ही अच्छे काम हो रहे हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री से मुलाकात करते हुए कार्यकारी निदेशक ने ये भी कहा कि, वर्ल्ड बैंक का मिशन हमेशा से गरीबी उन्मूलन का रहा है. इसी के साथ कहा कि, मगर अब पर्यावरण संवर्धन को लेकर भी हमारा विशेष जोर है. वह बोले कि इस दिशा में उत्तर प्रदेश बड़ी भूमिका निभा सकता है.