(मानवी मीडिया) : ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट शेहला रशीद ने कश्मीरी घाटी में शांति के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की सराहना की है. उन्होंने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल की भी तारीफ की है. राशिद उन याचिकाकर्ताओं में से एक हैं जिन्होंने अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद संवैधानिक वैधता को चुनौती दी थी
लेकिन बाद में उन्होंने अपना नाम सूची से वापस ले लिया था. बता दें कि 5 अगस्त, 2019 को, केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से विशेष दर्जा छीन लिया था. इतना ही नहीं इलाके में अशांति को देखते हुए इसे दो केंद्र शासित प्रदेश में बांट दिया था. अब शेहला ने कहा कि कश्मीर में मानवाधिकार रिकॉर्ड नरेंद्र मोदी सरकार में बेहतर हुआ है.
शेहला ने रईस मट्टा के वीडियो को भी दोबारा पोस्ट किया जिसमें वो भारतीय तिरंगे लहरा रहा था. शेहला ने जम्मू-कश्मीर में विकास लाने के लिए भाजपा सरकार की प्रशंसा भी की.
बता दें कि रईस हिजबुल आतंकवादी जावेद मट्टा का भाई है. 14 अगस्त को रईस का अपने घर से तिरंगा लहराते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. रईस ने कहा, “मैंने दिल से तिरंगा लहराया। किसी का कोई दबाव नहीं था…सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, हम बुलबुले हैं इसके ये गुलिस्तां हमारा.”