# थाने पर चला बुलडोजर! कोर्ट की जमीन पर था अवैध कब्जा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, August 25, 2023

# थाने पर चला बुलडोजर! कोर्ट की जमीन पर था अवैध कब्जा


(
मानवी मीडिया) : 
अवैध निर्माण पर बुलडोजर का कहर जारी है. इस बार फिर हरदोई में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला है. वहीं सबसे ज्यादा हैरान करने वाली जो बात है वो यह है कि कोर्ट की जमीन पर बने थाने के एक हिस्से को लेकर यह कार्रवाई हुई है. घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं

दरअसल, यूपी के हरदोई जिले में कोतवाली की इमारत का एक हिस्सा कोर्ट की जमीन पर बना था. जिला जज और हाई कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए इस भाग को बुलडोजर से गिरा दिया गया. जिस समय प्रशासन का बुलडोजर चल रहा था उस समय एसडीएम, तहसीलदार अधिशासी अधिकारी और प्रभारी निरीक्षक मौजूद थे.

यह पूरा मामला शाहाबाद कोतवाली का है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद है, जिसमें देका जा सकता है कि पुलिस थाने के भवन पर बुलडोजर चल रहा है. यहां पर मुंसिफ कोर्ट कोतवाली से लगा हुआ बना है. मुंसिफ कोर्ट में कुछ जमीन जहां खाली है वहीं लगभग बीस साल पुराने इसकी बिल्डिंग में कोई कामकाज नहीं होता है. स्टाम्प वेंडरों और वकीलों ने इसके कुछ एरिया पर कब्जा जमा रखा है.वहीं पास में स्थित कोतवाली के लोगों ने भी कोर्ट की जमीन पर कार्यालय बना रखा है.


Post Top Ad