लखनऊ : (मानवी मीडिया) हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी वकीलों ने जमकर प्रदर्शन और विरोध किया व सड़क जाम कर दी
जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस विरोध की वजह से वकीलों ने लखनऊ में बुधवार को अदालती काम नहीं किया और सड़क पर भारी जाम लगाकर प्रदर्शन.
आरोप है कि वकीलों ने मदेयगंज थाने के इंस्पेक्टर अभय कुमार और एक दारोगा को पीटा है उनकी बाइक भी गिरा दी. इस दौरान परिवर्तन चौक पर काफी वक्त तक लम्बा जाम लगा रहा और आम जनता हलकान हो गई. वहीं इस पूरे मामले की जांच को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है.
महिला अधिवक्ता व उनके पिता के खिलाफ फर्जी ढंग से मुकदमा दर्ज किए जाने के विरोध में वकीलों ने हापुड़ में मंगलवार को प्रदर्शन किया था. इसी के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था. लिस ने पुरुषों के साथ ही महिला अधिवक्ता पर भी लाठी चार्ज किया था. इसी के विरोध में बुधवार को प्रदेश के तमाम जिलों में वकीलों ने प्रदर्शन किया और पुलिस पर कार्रवाई की मांग की है.
वहीं लखनऊ में भी इसका व्यापक असर देखने को मिला. हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ स्थित अवध बार एसोसिएसन के अधिवक्ताओं ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया और अदालती काम का बहिष्कार कर दिया.
30 अगस्त को वकीलों के न्यायिक कार्य से विरत रहने का यह निर्णय मंगलवार शाम अवध बार की कार्यकारिणी की आपात बैठक में लिया गया था. इसके प्रस्ताव की जानकारी अवध बार के महासचिव मनोज कुमार मिश्र द्वारा मीडिया को दी गई थी.
वहीं प्रस्ताव में इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग भी की गई है. जानकारी के मुताबिक वकीलों ने प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला भी फूंका है.