लोकमान्य तिलक पुरस्कार से सम्मानित हुए पीएम मोदी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 1, 2023

लोकमान्य तिलक पुरस्कार से सम्मानित हुए पीएम मोदी


(
मानवी मीडिया) : 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मंगलवार को पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि वह लोकमान्य तिलक के नाम पर पुरस्कार पाकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं, 

जो भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अग्रिम कतार में थे. पीएम मोदी ने कहा कि वह लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से मिली धनराशि नमामि गंगे परियोजना के लिए समर्पित करते हैं. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ मंच साझा किया.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार ग्रहण करते हुए कहा कि एक-दूसरे पर भरोसा ही देश को मजबूत बनाएगा. पीएम मोदी ने कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान कहा कि अगर अविश्वास का माहौल है तो विकास असंभव है. 

पीएम मोदी ने कहा कि लोकमान्य तिलक स्वतंत्र प्रेस के महत्व का समझते थे. उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम की दिशा बदल दी. अंग्रेजों ने उन्हें भारतीय अशांति का जनक कहा था.”

Post Top Ad