लखनऊ : (मानवी मीडिया) राजधानी के ठाकुरगंज स्थित हरिनगर में एक स्कूटी में तेज धमाका हो गया। जिसके कारण उसमें आग लग गई। स्कूटी में लगी आग ने घर को भी अपने चपेट में ले लिया। इस दौरान घर में फंसे लोगों को दमकल कर्मियों ने बाहर निकाला और कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया है।
दरअसल, बुधवार को नसीम ने घर में स्कूटी चार्ज पर लगा रखी थी, इसी दौरान उसमें धमाका हो गया और चारो तरफ धुआं और आग की लपटें दिखाई देने लगी। धमाके की आवाज सुनकर आस पास के लोग एकत्र हो गये। इसी बीच किसी ने अग्नि शमन विभाग को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि ई-स्कूटर में आग लगने का सबसे बड़ा कारण बैटरी है। इसके लिए सुरक्षा पुख्ता होनी चाहिए। साथ ही सुरक्षा नियमों का पालन होना चाहिए।
विशेषज्ञों की मानें तो लिथियम आयन बैटरी की सुरक्षा जान समझकर ही गाड़ी का इस्तेमाल होना चाहिए। साथ ही ई-स्कूटर चलाने के तुरंत बाद चार्जिंग के लिए नहीं लगाना चाहिए। बताया यह भी जा रहा है कि आम बैटरियों की अपेक्षा लिथियम बैटरी हल्की तो होती है,लेकिन इन बैटरियेां में आग लगने का खतरा अधिक रहता है।
वहीं आम बैटरियों की अपेक्षा लिथियम आयन बैटरियों में चार्ज जल्दी होता है, साथ ही इनकी लाइफ भी अधिक होती है।