(मानवी मीडिया) : बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अक्सर अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर लाइम लाइट्स में रहती हैं. एक्ट्रेस एक बार फिर से सोशल मीडिया पर अपने बेबाक बोलने के अंदाज से सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में जाह्नवी ने टिंडर के स्वाइप राइड के एपिसोड में बातचीत के दौरान डेटिंग और रिश्तों के बारे में खुलकर बात की हैं. उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि डेटिंग और रिलेशनशिप की उलझनें हम सबके साथ चलती है,
लेकिन इन उलझनों को जानते हुए भी सभी लाइफ में कभी न कभी इनमें उलझ ही जाते हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि हाई स्टैंडर्ड रखने का मतलब नकचढ़ा होना नहीं है, बल्कि खुद को इतना महत्व देना है कि आप जान सकें कि आप क्या डिजर्व करते हैं. इसके साथ एक्ट्रेस ने रिलेशनशिप में जाने के लिए कई टिप्स शेयर की हैं.
जाह्नवी कपूर ने लेटेस्ट एपिसोड में बताती हैं,’अपने आप से प्यार करना यह जानने के बारे में है कि आप ज्यादा पाने के काबिल हैं और किसी ऐसे व्यक्ति के लिए समझौता न करें जो आपको ऐसे नहीं देखता. सुंदरता सभी के अंदर होती है और पहली खुशी अपनी पर्सनालिटी के हर हिस्से को प्यार करने से शुरू होती है. एक मॉडर्न महिला के रूप में मैंने सीखा है कि हाई स्टैंडर्ड का होना नखरेबाजी नहीं है. यह स्वयं को इतना महत्व देना है कि आप जान सकें कि आप क्या डिजर्व करते हैं.