लखनऊ : (मानवी मीडिया) कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर संस्थान में अब मरीजों का जेनेटिक टेस्टिंग के माध्यम से इलाज होगा। सुविधा शुरू होने से टार्गेटेड थेरेपी से कैंसर का इलाज और भी प्रभावी तरीके से हो सकेगा।
इसके लिए सेंटर फॉर एडवांस मॉलिकुलर डायग्नॉस्टिक्स ऐंड रिसर्च फॉर कैंसर की स्थापना होगी। इस सेंटर में सभी तरह के कैंसर की मॉलिकुलर टेस्टिंग हो सकेगी। इसमें कैंसर के जेनेटिक म्यूटेशन की जांच संभव होगी।
संस्थान के सीएमएस डॉ. अनुपम वर्मा ने बताया कि वर्तमान में एडवांस मॉलिकुलर टेस्टिंग की सुविधा नहीं है। नया सेंटर शुरू होने से पीसीआर, ट्यूमर मार्कर और जेनेटिक म्यूटेशन जैसे एडवांस टेस्ट संभव हो जाएंगे। इससे कैंसर का और बेहतर इलाज हो सकेगा। वर्तमान में कैंसर डायग्नोज होने के बाद कीमो आदि दी जाती है,
जिसके शरीर के दूसरे अंगों पर साइड इफेक्ट भी होते हैं। मॉलिकुलर टेस्टिंग शुरू होने पर नेक्स जनरेशन सीक्वेंसिंग के माध्यम से सीधे कैंसर सेल्स का पता लगाया जा सकेगा। जेनेटिंग टेस्टिंग में संबंधित जीन की जांच के साथ ही टार्गेटेड थेरेपी देना आसान होगा।