उत्तर प्रदेश (मानवी मीडिया) एक तरफ माफियाओं और अपराधियों की अपराध से अर्जित संपत्ति पर बुलडोजर चला रही है, अवैध कब्जे हटा रही है. लेकिन दूसरी तरफ राजधानी लखनऊ में एक मामला ऐसा भी है जिसमें प्रदेश के शिक्षा विभाग के द्वारा दी गई सरकारी जमीन को ही अब सरकार वापस नहीं ले पा रही
50 साल पहले सरकार द्वारा स्कूल संचालन के दिए लिए दी गई जमीन को स्कूल समिति की मिली भगत से बिल्डर और भू माफिया ने कब्जा कर लिया कमिश्नर लखनऊ ने अरबों रुपये की दी गई सरकारी जमीन वापस लेने के सिफारिश भी कर दी लेकिन यूपी का शिक्षा विभाग और राजस्व विभाग 4 महीने बाद भी 50 साल पहले की जमीन जो स्कूल समिति को दी गई थी माफियाओं से वापस कैसे ले? साथ ही उसपर हो चुके अवैध कब्जों को कैसे हटवाए?