जियो ने लॉन्च किया फोन से सस्ता लैपटॉप जानिए खूबियां और कीमत - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 1, 2023

जियो ने लॉन्च किया फोन से सस्ता लैपटॉप जानिए खूबियां और कीमत


नई दिल्ली(मानवी मीडिया)- अगर आप भी किसी सस्ते लैपटॉप की तलाश में हैं तो आपके लिए रिलायंस जियो ने JioBook लॉन्च कर दिया है। रिलायंस जियो के इस लेटेस्ट लैपटॉप को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीदा जा सकता है।

Jiobook 2023 लैपटॉप की खासियत

ऑलवेज-ऑन इंटरनेट 4G LTE और डुअल-बैंड Wi-Fi

अल्ट्रा लाइट और कॉम्पैक्ट: 990 ग्राम

रैम: 4GB LPDDR4

ऑपरेटिंग सिस्टम: JioOS

मल्टी-टास्किंग और मल्टी विंडो सपोर्ट

सपोर्ट वायरलेस स्कैनिंग और प्रिंटिंग

लेटेस्ट JioBook में कनेक्टिविटी के लिए कई सारे ऑप्शन दिए गए हैं। इनमें 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth 5.0, HDMI पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक और SIM सपोर्ट दिया गया है। लेटेस्ट JioBook में Mediatek MT 8788 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया है। इस लैपटॉप में कंपनी ने 4GB LPDDR4 RAM दी है। इसके साथ ही फोन में 64GB की स्टोरेज दी है, जिसे बढ़ाकर 256GB तक किया जा सकता है। रिलायंस के जियो बुक लैपटॉप के बैटरी की बात करें तो यह 8 घंटे का बैकअप देता है। इसके साथ ही इस अफोर्डेबल लैपटॉप में एंटी-ग्लेयर HD डिस्प्ले और स्टीरियो स्पीकर का सपोर्ट दिया गया है। लैपटॉप में इनफिनिटी की-बोर्ड और लार्च टचपैड का सपोर्ट दिया गया है।

रिलायंस के लेटेस्ट JioBook को कंपनी 16,499 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। इस लैपटॉप को रिलायंस डिजिटल स्टोर और अमेजन इंडिया से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। अमेजन पर HDFC बैंक के कार्ड पर 1250 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

Post Top Ad