AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, कहा- हमें डर है कि हम नहीं चाहते कि बाबरी मस्जिद जैसे मामले और खुल जाएं - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 5, 2023

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, कहा- हमें डर है कि हम नहीं चाहते कि बाबरी मस्जिद जैसे मामले और खुल जाएं


नई दिल्ली : (
मानवी मीडिया वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के ASI सर्वेक्षण पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि ASI की रिपोर्ट आएगी तो बीजेपी एक नरेटिव सेट करेगी। हमें डर है कि कहीं 23 दिसंबर या 6 दिसंबर जैसी घटनाएं न हो जाए। हम नहीं चाहते कि बाबरी मस्जिद जैसे मामले और खुल जाएं।

ओवैसी ने कहा, 'हमको डर ये है कि जब ASI की रिपोर्ट आएगी, तो बीजेपी और आरएसएस एक नैरेटिव सेट करेगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट का ऑर्डर आने से पहले सीएम योगी 'बिल्डिंग पुकार-पुकार के' वाला बयान दे चुके हैं। जैसे ही ASI की रिपोर्ट आएगी, वैसे ही फिर देश में नैरेटिव सेट किया जाएगा। हमें डर ये है कि कहीं 23 दिसंबर ना हो जाए, कहीं 6 दिसंबर हो जाए और फिर कई बाबरी मस्जिद जैसे केस ना खुल जाएं। जब बाबरी मस्जिद का फैसला आया था तो मैंने कहा कि ये सब मु्द्दे खुलेंगे।' 

गौरतलब है कि ज्ञानवापी ASI सर्वे का आज दूसरा दिन है। सुबह 9 बजे से ASI सर्वे की कार्रवाई चल रही है। सर्वे के दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। ज्ञानवापी जाने वाले मार्ग पर बैरिकेडिंग की गई है और चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। ये सर्वे दो शिफ्टों में संपन्न होना है। जिसमें पहली शिफ्ट का टाइम सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम का टाइम दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक रखा गया है। 

Post Top Ad