(मानवी मीडिया) : लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पूरी रणनीति के साथ आगे बढ़ रहे हैं. भाजपा सरकार से बड़ी लड़ाई के लिए वह लगातार अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से ट्रेनिंग देने में जुटे हैं.
इसी क्रम में बुधवार से बांदा में दो दिवसीय सपा कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर शुरू होने जा रहा है, जिसमें सपा प्रमुख खुद पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ ही लोकसभा की सभी 80 सीटों पर भाजपा को कैसे हराना है, इसका मंत्र भी शेयर करेंगे.
बता दें कि लगातार अखिलेश यादव सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा पर हमलावर हैं और इस बार भाजपा को लोकसभा की सभी 80 सीटों पर मात देने का दावा कर रहे हैं. तो वह लगातार अपने कार्यकर्ताओं के बीच जा रहे हैं और उनको जीत का मंत्र दे रहे हैं. तो वहीं बांदा में 16 और 17 अगस्त को प्रशिक्षण शिविर होगा. पहले दिन सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव और दूसरे दिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को जीत का हुनर सिखाएंगे.
मीडिया सूत्रों की मानें तो 16 अगस्त को सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल पहले सत्र की शुरुआत करेंगे और इस दौरान जातीय जनगणना, लोकतंत्र का भविष्य, सोशल मीडिया, वर्तमान सरकार में किसानों की स्थिति समेत कई विषयों पर यहां अपने विचार रखे जाएंगे और इन्हीं मुद्दों को लेकर सरकार को कैसे घेरना है
उसकी रणनीति तैयार की जाएगी. तो वहीं 17 अगस्त को समाजवादी पार्टी और लोकसभा चुनाव-2024 पर चर्चा होगी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का संबोधन होगा. इसी के साथ प्रशिक्षण शिविर का समापन होगा.