उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) धूमधाम से 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामना संदेश दिया है. उन्होंने अपने सरकारी आवास पर तिरंगा फहराया. सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि “एक स्वतंत्र देश के नागरिक के रूप में हमारे पास अपनी स्वतंत्र आर्थिक नीतियां हैं.”
इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि “एक स्वतंत्र देश के नागरिक होने के नाते हर नागरिक को भारत के संविधान ने उसके नागरिक अधिकार प्रदान किए हैं.” आगे उन्होंने प्रदेशवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि, हर भारतवासी एक स्वतंत्र नागरिक के रूप में न केवल अपनी विरासत के रूप में गौरव की अनुभूति कर सकता है, बल्कि देश को एक विकसित भारत के रूप में स्थापित करने के लिए अपने स्तर पर भी योगदान कर सकता है.
तो वहीं ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि, “माँ भारती के वीर सपूत, सभी ज्ञात-अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों को शत शत नमन! 77वें स्वतंत्रता दिवस की प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं! अमर क्रांतिकारियों के सपनों का भारत, ‘आत्मनिर्भर भारत’ के रूप में आज साकार हो रहा है. जय हिंद-जय भारत! तो वहीं विधान भवन पर तिरंगा फहराते हुए अमर सपूतों का स्मरण करते हुए नमन किया और प्रदेशवासियों की ओर से श्रद्धांजलि दी. इसी के साथ बोले कि, आगामी 25 वर्ष के अमृतकाल की कार्य योजना हमारा इंतज़ार कर रही है.