यूपी एसटीएफ द्वारा 65 लाख की अफीम के साथ 4 गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 24, 2023

यूपी एसटीएफ द्वारा 65 लाख की अफीम के साथ 4 गिरफ्तार


लखनऊ (मानवी मीडिया) अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के 04 सदस्य गिरफ्तार कर,10.880 किगा चरस व 968 ग्राम अफीम (अनुमानित मूल्य लगभग 65 लाख रूपये) बरामद।

दिनांकः 23-08-2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अन्तर्राष्ट्रीय गिरोह के 04 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10.880 कि0 ग्राम चरस व 968 ग्राम अफीम (अनुमानित मूल्य लगभग 65 लाख रूपये) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:-

1. सर्वेष कुमार गंगवार पुत्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम पुरैनिया, बीसलपुर जनपद पीलीभीत।

2. नेत्रपाल उर्फ नरेष पुत्र राम सिंह, निवासी ग्राम लालकुआं, नैनीताल।

3. असलम पुत्र नूर अहमद निवासी हजियापुर बारादेरी बरेली। 

4. अजीज अहमद पुत्र इद्दू निवासी मोहल्ला मिरधान, कस्बा फरीदपुर बरेली।

बरामदगीः-

1- 10.880 कि0 ग्राम चरस 968 ग्राम अफीम (अनुमानित मूल्य लगभग 65 लाख रूपये)

2- 07 अदद मोबाइल फोन।

3- नकद 16,390/- रूपये। 

4- 01 अद्द कार नम्बर यूपी 76 यूपी 9819 

5-  01 अद्द कार नम्बर यूपी 06 एबी 1963

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय

दिनांक 23-08-2023 समय 19.35 बजे, बीसलपुर रोड़ पावर हाउस के पास थाना क्षेत्र बिलसण्डा जनपद पीलीभीत।

विगत काफी दिनों से एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को भारत के विभिन्न राज्यों से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया था। उक्त निर्देष के क्रम में श्री सत्यसेन यादव ,अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 मुख्यालय लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

दिनांकः 23-08-2023 को निरीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा के नेतृत्व मे एक टीम जनपद पीलीभीत में मौजूद थी। इस दौरान टीम को मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य अवैध मादक पदार्थ की खेप लेकर बीसलपुर रोड़ पावर हाउस की तरफ आने वाले हैं। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक बिलसण्डा जनपद पीलीभीत को साथ लेकर बीसलपुर रोड़ पावर हाउस के पास से चारों तस्करो को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से 10.880 कि0 ग्राम चरस व 968 ग्राम अफीम की बरामदगी हुई। 

पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों का एक गिरोह है, जो अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करता है। वाहन स्विफ्ट डिजायर नं0 यूपी 76 यू 9819 व यूके 06 एबी 1963  द्वारा नेपाल के गंगालाल बोहरा से चरस व अफीम लगभग 8-10 हजार रूपये की रेट से खरीदकर 20-25 हजार की रेट से फुटकर में इसकी सप्लाई करते है। जनपद पीलीभीत, बरेली, लखीमपुरखरी, शाहजहाँपुर साथ-साथ उत्तराखण्ड राज्य में भी कई लोगों को सप्लाई करते हैं। इसके पूर्व में भी कई बार इन्ही गाड़ियांे से चरस व अफीम की सप्लाई करके प्राप्त पैसो से खेत और प्लाट भी खरीद चुके हैं। इस बार भी नेपाल राष्ट्र से अफीम व चरस लेकर आये थे। 

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना बिलसण्डा, जनपद पीलीभीत में मु0अ0सं0 269/23 धारा 8/18/20/25/29/60 एन0डी0पी0एस का अभियोग पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।

Post Top Ad