6,08,300 रूपये की नकली करेंसी सहित 01 शातिर अपराधी एस0टी0एफ0 द्वारा गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 3, 2023

6,08,300 रूपये की नकली करेंसी सहित 01 शातिर अपराधी एस0टी0एफ0 द्वारा गिरफ्तार


लखनऊ (मानवी मीडिया)6,08,300/- रूपये की नकली भारतीय करेंसी सहित 01 शातिर अपराधी एस0टी0एफ0 द्वारा गिरफ्तार।

दिनांक 02-08-2023 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को थाना कोतवाली जनपद शामली क्षेत्र से 6,08,300/- की कूटरचित नकली भारतीय करेंसी सहित 01 शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

इमरान पुत्र महबूब नि0 मौहल्ला नोकुआ बर्फ खाने वाली गली रसीदिया मस्जिद, थाना कोतवाली जनपद शामली। 

बरामदगीः-

1- 6,08,300/- रूपये की (100 के 1941 व 50 के 8284) भारतीय जाली मुद्रा। 

2- 01 अदद मोबाईल फोन

गिरफ्तारी का स्थान/दिनांकः-

मोहल्ला नोकुआ बर्फ खाने वाली गली रसीदिया मस्जिद थाना कोतवाली जनपद शामली दिनांक-02-08-2023।

एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत कुछ समय से सीमावर्ती क्षेत्रों से नकली भारतीय करेंसी लाकर असली करेंसी में बदलने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की इकइयों/टीमों को अभिसूचना संकलन कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में श्री बृजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ की टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ से निरीक्षक  प्रशांत कपिल एंव निरीक्षक  रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में उ0नि0 संजय कुमार, हे0कां0 प्रीतम भाटी, हे0कां0 जयवर्धन, हे0कां0 विवेक पवाॅर एंव हे0कां0 विनय कुमार की टीम वांछित एंव इनामियाॅ अपराधी हेतु जनपद शामली में भ्रमणषील थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि इमरान पुत्र महबूब निवासी उपरोक्त मोहल्ला नोकुआ बर्फ खाने वाली गली रसीदिया मस्जिद थाना कोतवाली जनपद शामली के पास नकली भारतीय करेंसी है, जो उसे बाजार में चलाने की फिराक में है। यदि जल्दी की जाये तो वह नकली करेंसी के साथ पकडा जा सकता है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री संजीव भटनागर को सूचना से अवगत कराते हुए एसटीएफ टीम स्थानीय पुलिस को साथ लेकर इमरान के मकान की तरफ चल दिये। टीमो के रसीदिया मस्जिद के पास पहॅुचने पर मुखबिर द्वारा बताया कि सामने दो मंजिल मकान इमरान का है मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुँच कर उपरोक्त अभियुक्त को भारतीय जाली मुद्रा सहित गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी की गयी। 

गिरफ्तार अभियुक्त इमरान ने पूछताछ पर बताया कि नफीस पुत्र मुदा नि0 मौहल्ला खैर कस्बा व थाना काॅधला, जनपद शामली उसके पास जाली करेंसी लेकर आया था तथा उससे कहा था कि यह 01 लाख जाली करेंसी को असली भारतीय करेंसी के 55 हजार में सप्लाई करनी है। इमरान ने यह भी बताया कि वह वर्ष 2008 में नकली करेंसी के मामले में जेल गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली शामली पर मु0अ0सं0 497/2008 धारा 489बी/489सी भादवि पंजीकृत हुआ था। 

विश्वसनीय सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि इमरान उपरोक्त के पिता महबूब के पाकिस्तान में रहने वाले इकबाल उर्फ काना से काफी अच्छे सम्बन्ध थे। इकबाल उर्फ काना पाकिस्तान से नकली करेंसी व अवैध असलाह की भारत में इमरान के पिता महबूब के द्वारा सप्लाई करता था। इमरान का पिता महबूब इन मामलों में कई बार जेल जा चुका है, जिसकी वर्तमान में मृत्यु हो चुकी है।   

नफीस की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्त इमरान उपरोक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली जनपद शामली पर मु0अ0सं0 372/2023 धारा 489ए,बी,सी/120बी आई0पी0सी0 पंजीकृत कराया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा किया जा रहा है।

इमरान उपरोक्त का आपराधिक इतिहास

क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद

1 497/08 489बी/489सी भादवि कोतवाली शामली

2 628/08 3(2) एन0एस0ए0 कोतवाली शामली

3 1146/10 3 गुण्डा अधि0 कोतवाली शामली

4 372/23 489ए,बी,सी/120बी कोतवाली शामली

Post Top Ad