लखनऊ : (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में लगातार तबादले किये जा रहे हैं। आईएएस, आईपीएस के बाद अब तहसीलदारों के बड़े स्तर पर ट्रांसफर कर दिए गए है। राजस्व परिषद ने 60 तहसीलदारों को इधर से उधर कर दिया गया है। तबादलों के क्रम में सहारनपुर जिले में तहसीलदार रहे नितिन कुमार सिंह राजपूत को गोरखपुर भेज दिया गया है अभिषेक साही को अमेठी तो आरती को लखीमपुर खीरी में नई तैनाती मिली है।
शुक्रवार देर रात किए गए तबादलों में रामेश्वर प्रसाद को मेरठ से अयोध्या भेज दिया गया है। इसके साथ ही हरि प्रताप सिंह को अमेठी, शिव नरेश सिंह को अंबेडकर नगर, सत्यपाल सिंह को बुलंदशहर से गोंडा और आलोक चौहान का गौतमबुद्ध नगर से गाजियाबाद तबादला कर दिया गया है।
इसके अलावा सीमा भारती को बाराबंकी, संतराज को सिद्धार्थनगर, हर्षवर्धन को फिरोजाबाद से गोरखपुर, सौरव यादव को अलीगढ़ से सीतापुर, चंद्रप्रकाश सिंह को एटा से बलिया, विनोद कुमार चौधरी को बरेली से अयोध्या, चमन सिंह को शाहजहांपुर से आजमगढ़ और जनार्दन को पीलीभीत से संतकबीर नगर भेजा गया है।