उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. अब प्रदेश भर के सभी हेरिटेज इमारतों को फाइव स्टार होटलों में तब्दील किया जाएगा. इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है.
ऐसा होने के बाद प्रदेश के नौ महलों और हवेलियों की सूरत बदल जाएगी. ये सब उत्तर प्रदेश को हेरिटेज टूरिज्म के रूप में इंटरनेशनल डेस्टिनेशन बनाने के लिए किया जा रहा है और इसको लेकर कवायद भी शुरू कर दी गई है. सरकार के इस फैसले से प्रदेश में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
सूत्रों के मुताबिक, निजी निवेश से विरासत को पुनर्स्थापित करने की दिशा में योगी सरकार ने बड़ी पहल की है और इसी के साथ यूपी सरकार नौ महलों और हवेलियों में पर्यटकों के लिए फाइव स्टार वाले होटल खोलने की कवायद शुरू कर दी है.
पर्यटन विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के छत्तर मंजिल और कोठी गुलिस्ता-ए-इरम के साथ ही मिर्जापुर का चुनार का किला, झांसी का बरुआ सागर किला, मथुरा के बरसाना जल महल, कानपुर का शुक्ला तालाब और बिठूर के टिकैतराय बारादरी को सबसे पहले हेरिटेज होटल का रंग-रूप दिया जाएगा.