(मानवी मीडिया) : भारत का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश के नोएडा में बन रहा है. उस एयरपोर्ट का नाम है- जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट. यह एयरपोर्ट पिछले साल मई से 1334 हेक्टेयर में तैयार किया जा रहा है और अब तक इसके पहले चरण का 55% काम पूरा हो चुका है. इसे बनाने में कंपनी टाटा प्रोजेक्ट के 7 हजार मजदूर जुटे हुए हैं.
संवाददाता ने बताया कि अगले वर्ष अक्टूबर से जेवर एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही शुरू कराई जा सकती है. यह एशिया पैसिफिक देशों के लिए ट्रांजिट हब बनेगा. यहां देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर की लंबी दूरी की फ्लाइट लैंड हो सकेंगी. टाटा प्रोजेक्ट कंपनी के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट के मुताबिक, इस वर्ष के अंत तक जेवर में 3900 मीटर लंबा एक रनवे और 38 मीटर ऊंचा एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर बन कर तैयार हो जाएगा.
मीडिया से बातचीत में टाटा प्रोजेक्ट कंपनी के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट ने कहा कि इस साल एक लाख वर्ग फीट में बन रही टर्मिनल बिल्डिंग का पहला फ्लोर भी बनकर तैयार हो जाएगा और जिस स्पीड से काम हो रहा है, उसे देखकर उम्मीद जताई जा रही है कि अक्टूबर 2024 तक एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा. प्रोजेक्ट के पहले चरण में 5730 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
टाटा प्रोजेक्ट के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट रविशंकर चंद्रशेखरन ने कहा, ”ये प्रोजेक्ट 4 चरणों में 30 साल में पूरा होगा और इस पर कुल 29 हजार 650 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इस एयरपोर्ट पर कुल 5 रनवे बनेंगे और 7 करोड़ यात्री प्रत्येक वर्ष आ-जा सकेंगे.”