# रामलला के दर्शन के लिए राम भक्तों को करना होगा 45 मिनट का इंतजार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 28, 2023

# रामलला के दर्शन के लिए राम भक्तों को करना होगा 45 मिनट का इंतजार


(
मानवी मीडिया) : 
राम नगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है और पूरा आकार ले रहा है. कारीगर दिन-रात मेहनत कर मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द करने में जुटे हैं, क्योंकि जनवरी में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी होना है. 

ऐसे में निर्माण कार्य तेज गति से आगे बढ़ रहा है. वहीं पहले फेज के तहत ग्राउंड फ्लोर के निर्माण का कार्य दिसंबर तक पूरा कर लेने का फैसला लिया गया है ताकि जनवरी में कार्यक्रम का आयोजन किया जा सके. तो वहीं रामलला के दर्शन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है.

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने मीडिया को जानकारी दी है कि, जो भक्त मंदिर में आएंगे वह करीब एक घंटे तक यहां रहेंगे. 

रामलला का दर्शन करने के लिए करीब 45 मिनट का इंतजार श्रद्धालुओं को करना होगा, और भक्त अपने रामलला की सुंदर छवि को 20 सेकेंड्स तक निहार सकेंगे. यानी जो दर्शन होंगे वह 20 सेकेंड तक कर सकेंगे.

दरअसल ये फैसला रामलला के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए लिया गया है. नृपेंद्र मिश्रा ने मंदिर को लेकर आगे बताया कि, भक्तों को पहले मंडप तक पहुंचने में कम से कम 45 मिनट का समय लगेगा. 

उन्होंने कहा कि, राम मंदिर के निर्माण का पहला चरण दिसंबर तक पूरा हो जाएगी. इस समय मंदिर का ग्राउंड फ्लोर बनकर तैयार हो जाएगा. वह बोले कि मंदिर का निर्माण तीन एकड़ में हो रहा है.

Post Top Ad