21 भारतीय छात्रों को, अमेरिका ने भेजा वापस, कानूनी कार्रवाई की दी चेतावनी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, August 20, 2023

21 भारतीय छात्रों को, अमेरिका ने भेजा वापस, कानूनी कार्रवाई की दी चेतावनी


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): अमेरिका से भारतीय छात्रों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें 21 छात्रों को अमेरिका ने वापस वतन भेज दिया है। कहा गया कि छात्रों के वीजा में गड़बड़ी व दस्तावेज पूरे नहीं है।

वहीं इस मामले में छात्रों का कहना है कि उनके सभी दस्तावेज पूरे थे और वह कॉलेज में दाखिला मिलने के बाद ही अमेरिका जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार, ये छात्र आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के रहने वाले हैं। इन्होंने वीजा औपचारिकताएं पूरी कर ली थीं, लेकिन अटलांटा, शिकागो और सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट पर दस्तावेजों की जांच हुई तो इन्हे वापस भेजा गया है। छात्रों ने कहा कि उनके फोन और यहां तक कि व्हाट्सएप चैट की भी जांच की गई।

छात्रों को अधिकारियों ने चुपचाप वतन वापस जाने के लिए कहा और आपत्ति जताने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। एक वैबसाइट ने कहा कि छात्रों को जांच के बाद बिना किसी संचार व्यवस्था के एक तंग जगह पर रखा गया। छात्रों पर अगले 5 साल तक प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। अमेरिका व भारत सरकार की ओर से इस मुद्दे पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। घटना इसी माह की है।

Post Top Ad