# 200 की जगह 500 रुपये होगा पेमेंट, RBI ने जारी किया सर्कुलर - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 24, 2023

# 200 की जगह 500 रुपये होगा पेमेंट, RBI ने जारी किया सर्कुलर


(मानवी मीडिया) : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई ने यूपीआई लाइट के जरिए ऑफलाइन ट्रांजेक्शन की लिमिट में आज से इजाफा कर दिया है. एक सर्कूलर जारी करते हुए आरबीआई ने कहा कि देश के जिन इलाकों में इंटरनेट नहीं है या फिर सिग्नल बेहद वीक है

उन इलाकों के लिए यूपीआई लाइट से ऑफलाइन ट्रांजेक्शन की लिमिट को 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है. वैसे अभी भी किसी भी प्लेटफॉर्म पर यूपीआई लाइट के माध्यम से 200 रुपये का ट्रांजेक्शन ही किया जा सकता है.

आरबीआई ने ऑफलाइन के जरिये स्मॉल अमाउंट वाले डिजिटल ट्रांजेक्शन की लिमिट बढ़ाने का सर्कूलर जारी किया है. इस सर्कूलर में आरबीआई ने कहा कि ऑफलाइन पेमेंट ट्रांजेक्शन की लिमिट को बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है. इंटरनेट फैसिलिटी से दूर मोबाइल फोन रखने वालों के लिए भी ऑफलाइन पेमेंट करने की फैसिलिटी की शुरुआत सितंबर, 2022 में की गई थी. 

इसके लिए एक नया इंटीग्रेटिड पेमेंट प्लेफॉर्म यूपीआई-लाइट लांच किया गया था. तब इससे पेमेंट करने की लिमिट मात्र 200 रुपये थी. इससे पहले आरबीआई गवर्नर ने 10 अगस्त को मॉनेटरी पॉलिसी की मीटिंग में लिमिट इंक्रीज करने का ऐलान किया था.


Post Top Ad