18 बार की बैठक के बाद भी नहीं निकला भारत-चीन सीमा विवाद का हल - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 14, 2023

18 बार की बैठक के बाद भी नहीं निकला भारत-चीन सीमा विवाद का हल


नई दिल्ली : (मानवी मीडिया भारत और चीन आज यानी सोमवार (14 अगस्त) को पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा को लेकर हाई लेवल मीटिंग करने जा रहा है. दोनों देशों के बीच पिछले तीन साल से चल रहे तनाव को कम करने के लिए आज कोर कमांडर स्तर की 19वें दौर की बातचीत होगी. ये बैठक करीब चार महीने बाद हो रही है इससे पहले 2023 की शुरुआत में अप्रैल में मीटिंग हुई थी.

बता दें लद्दाख के पूर्वी इलाके में कुछ जगहों पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच पिछले तीन साल से ज्यादा समय से गतिरोध जारी है. हालांकि दोनों तरफ से राजनयिक और सैन्य बातचीतों के बाद कई क्षेत्रों से सैनिकों को पीछे हटा लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 19वें दौर की इस बातचीत में भारत चीन से टकराव वाले बाकी इलाकों से भी अपने सैनिकों को पीछे हटाने की मांग करेगा.

Post Top Ad