# वायकॉम-18 ने ₹5963 करोड़ में खरीदे BCCI मीडिया राइट्स - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 31, 2023

# वायकॉम-18 ने ₹5963 करोड़ में खरीदे BCCI मीडिया राइट्स


(
मानवी मीडिया) : 
रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्वामित्व वाली ब्रॉडकास्टिंग कंपनी वायकॉम-18 ने भारत में खेले जाने वाले घरेलू और इंटरनेशनल मैच के लिए BCCI के मीडिया राइट्स 5 हजार 963 करोड़ रुपए में खरीद लिए हैं। गुरुवार को बोर्ड के मुकाबलों के टेलीविजन और डिजिटल राइट्स की नीलामी हुई, जिसे वायकॉम-18 ने अपने नाम किया।

वायकॉम ने BCCI के साथ 5 साल का यानी 2028 तक का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। BCCI सचिव जय शाह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। 5 साल भारत में 88 इंटरनेशनल मैच होंगे, यानी बोर्ड को एक मैच से करीब 67.8 करोड़ रुपए मिलेंगे। हालांकि इस डील में भारत में होने वाले घरेलू और विमेंस टीम के इंटरनेशनल मैच भी शामिल रहेंगे।

इस बार की नीलामी पिछले साइकल से कम रही। पिछले राइट्स स्टार इंडिया ने 6138.10 करोड़ रुपए में खरीदे थे, जिसका कॉन्ट्रेक्ट इसी साल समाप्त हुआ। वायकॉम-18 को डिज्नी प्लस और सोनी स्पोर्ट्स से चुनौती मिली। बोर्ड ने पिछले साल IPL मीडिया राइट्स के लिए भी ई-ऑक्शन कराया था, जबकि 2018 में BCCI राइट्स के लिए ऑफलाइन ऑक्शन हुए थे।

Post Top Ad