लखनऊ (मानवी मीडिया) चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लगातार भारी मात्रा में सोना पकड़ा जा रहा है। एक बार फिर लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ी मात्रा में सोना पकड़ा गया है। इस बार कस्टम विभाग की टीम ने 1.632 किलोग्राम सोना बरामद किया है। बड़े ही चालाकी से लाए जा रहे सोने की कीमत 98.74 लाख रुपए बताई जा रही है। हाल ही में पहले भी लखनऊ एयरपोर्ट पर करोड़ों की कीमत का सोना पकड़ा गया था।
लखनऊ एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, 13 अगस्त को कस्टम विभाग ने एक यात्री के पास से 14 सोने के बिस्कुट बरामद किए हैं। इसका वजन 1.632 किलोग्राम बताया जा रहा है। इतनी बड़ी मात्रा में सोना जिस यात्री से बरामद किया गया है वह दुबई से फ्लाइट संख्या IX-194 से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा था।
कस्टम विभाग के अधिकारियों को चकमा देने के लिए यह यात्री घोड़े की कलाकृति में सोने को छिपाकर ला रहा था। चेकिंग के दौरान कस्टम विभाग के अधिकारियों ने आरोपी के मंसूबों पर पानी फेर दिया। बरामद हुए इस सोने की कीमत 98.74 लाख रुपए बताई जा रही है