अब 15 रुपये प्रति किलो पहुंचा टमाटर, अभी आएगी और गिरावट - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 28, 2023

अब 15 रुपये प्रति किलो पहुंचा टमाटर, अभी आएगी और गिरावट


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): टमाटर के दामों का अर्श से लेकर फर्श तक का सफर शुरू हो चुका है। कुछ हफ्ते पहले 250 रुपये प्रति किलो तक बिकने वाले टमाटर के दाम अब 14 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुके हैं। टमाटर के दामों में गिरावट से उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है, जबकि किसान निराश हैं। रविवार को मैसूरु एपीएमसी में टमाटर के भाव शनिवार के 20 रुपये से घटकर 14 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए। वहीं, बेंगलुरु में रविवार को खुदरा कीमत 30-35 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच थी।

बता दें कि टमाटर की कीमतों में गिरावट का मुख्य कारण नेपाल से टमाटर का आयात होना है। अधिकारियों का अनुमान है कि थोक बाजार में कीमतें 10 रुपये से 5 रुपये प्रति किलोग्राम तक कम हो सकती हैं।

Post Top Ad