लखनऊ : (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाया जायेगा। सूबे के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिये ‘मेरी माटी-मेरा देश’, ‘हर घर तिरंगा’ व वृक्षारोपण अभियान, ‘विभिषिका दिवस’, ‘स्वतंत्रता दिवस’ कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की और मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि भारत के विभाजन के दौरान लोगों द्वारा सही गई यातना और वेतना का स्मरण कराने के लिये हर जिले में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जाये। देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता है, भविष्य में ऐसी त्रासदी दोबारा न भोगनी पड़े, इसलिये विभाजन के दौरान रोंगटे खड़े करने वाली घटनाओं पर आधारित प्रदर्शनी लगायी जाये।
मिश्र ने कहा कि ‘मेरी माटी-मेरा देश’ व ‘हर घर तिरंगा’ अभियान, ‘विभिषिका दिवस’, ‘स्वतंत्रता दिवस’ के तहत आयोजित कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को अवश्य आमंत्रित किया जाये। सभी कार्यक्रमों की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी अवश्य करायी जाये और उसे सम्बन्धित पोर्टल पर अपलोड कराया जाये। उन्होंने जोर देकर कहा कि दिनांक नौ से 15 अगस्त तक पूरे प्रदेश में देशभक्ति का वातावरण होना चाहिये।
उन्होने कहा कि लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से 13 से 15 अगस्त तक सभी सरकारी गैरसरकारी दफ्तरों, संस्थानों, सार्वजनिक स्थलों, घरों पर सम्मान के साथ तिरंगा फहराया जाये। गत वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की गई थी। प्रदेश में 5 करोड़ 25 लाख झंडे फहराकर इस अभियान को सफल बनाया गया था। इस वर्ष भी पूरी ऊर्जा व उत्साह के साथ इस अभियान को सफल बनाया जाये।
सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों व घरों में तिरंगा फहरना चाहिये। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि स्थानीय स्तर पर स्वयं सहायता समूह, एनजीओ, एमएसएमई, खादी एवं ग्राम उद्योग, निजी सिलाई केन्द्र के माध्यम से झण्डे तैयार कराये जायें। आवश्यकतानुसार झण्डे डाक विभाग द्वारा भी क्रय किये जा सकते हैं। जिलों में झण्डों का वितरण 12 अगस्त तक अवश्य करा दिया जाए, ताकि 13 अगस्त को झंडा घरों में लग सके।