133 गाड़ियां और कई घर फूंके, 5 लोगों की गई जान - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 1, 2023

133 गाड़ियां और कई घर फूंके, 5 लोगों की गई जान


हरियाणा : (
मानवी मीडिया) मेवात और नूंह हिंसा की आग में जल रहा है. दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में अब तक मौलाना समेत 4 लोगों की मौत हो चुकी है. भीड़ ने गाड़ियों और मस्जिदों को आग के हवाले कर दिया है. 

इलाके को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है. लोग डरे और सहमे हैं. सोमवार को नूंह में लगी हिंसा की आग अब गुरुग्राम तक पहुंच गई है. 

विवाद की शुरुआत ‘बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा’ के दौरान हुई. नूंह में खेड़ला मोड़ के पास युवकों ने यात्रा को रोक कर पथराव किया, जिसमें कई लोग घायल हो गए. 

वहीं पुलिस के दो होमगार्ड की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई. गुरुग्राम जिला प्रशासन ने घोषणा की कि यहां सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान मंगलवार को बंद रहेंगे. यह आदेश जिलाधिकारी निशांत कुमार यादव ने जारी किया है. 

सोमवार को विश्व हिंदू परिषद ने ‘बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा’ निकाली. जुलूस शुरु होने के 10 मिनट बाद खेड़ला मोड़ के पास दोनों गुटों के बीच झड़प शुरू हो गई. दोपहर करीब 2 बजे नूंह कस्बे से 200 से ज्यादा लोग पैदल चलने लगे. 

इसके बाद भारी भीड़ ने जुलूस पर पथराव कर दिया. शुरुआत में हिंदू पक्ष भाग गया, लेकिन बाद में उन्होंने जवाबी कार्रवाई की. जवाबी कार्रवाई के दौरान कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. मस्जिदों में आग लगा दी गई. घरों को भी आग के हवाले कर दिया गया है.

Post Top Ad