(मानवी मीडिया) : अगस्त महीने की आज पहली तारीख है. इस महीने की शुरुआत ने गैस के उपभोक्ताओं को राहत दे दी है. देश की राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में LPG सिलेंडरों के दाम में कटौती की गई है. आज देश की सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू और कमर्शियल उपयोग में आने वाले एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत जारी कर दी है.
इसके अनुसार, कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 100 रुपये प्रति सिलेंडर की गिरावट आई है. अब राजधानी दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत 1780 रुपये से घटकर 1680 रुपये हो गई है. हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
दिल्ली- यहां एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 100 रुपये की गिरावट आई है. अभी यहां यह सिलेंडर नए दाम के अनुसार 1780 से घटकर 1680 रुपये बिकेगा.
मुंबई- यहां यह सिलेंडर पहले 1733.50 रुपये बिक रहा था अब यह 1640.50 रुपये प्रति सिलेंडर बिकेगा.
कोलकाता- यहां एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर(19 किलोग्राम) की कीमत में 93 रुपये की कमी आई है. अब नए दाम के अनुसार एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर 1802.50 रुपये में बिकेगा.
चेन्नई- आज से पहले चेन्नई में एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर 1945 रुपये में मिल रहे थे जो अब कीमत में कमी के कारण 1852.50 रुपये प्रति सिलेंडर मिलेंगे.