ऑनलाइन - ऑफलाइन के माध्यम से राज्यो में करोड़ो रूपये के सट्टे का नेटवर्क फैलाने वाले गैंग के 06 सदस्य गिरफ्तार। - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 5, 2023

ऑनलाइन - ऑफलाइन के माध्यम से राज्यो में करोड़ो रूपये के सट्टे का नेटवर्क फैलाने वाले गैंग के 06 सदस्य गिरफ्तार।

लखनऊ (मानवी मीडिया)विगत कई वर्षो से ऑनलाइन/ऑफलाइन के माध्यम से उत्तर प्रदेश व आसपास के राज्यो में करोड़ो रूपये के सट्टे का नेटवर्क फैलाने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के 06 सदस्य गिरफ्तार।*

      दिनांकः 04-08-2023 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को ऑनलाइन/ऑफलाइन माध्यम उ0प्र0 व आसपास के राज्यो में करोडो रूपये के सटटे का नेटवर्क फैलाकर, सटटा कराने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के 06 सदस्यों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

*गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरणः

01-उत्तम चन्द्र पुत्र सुन्दर सिंह, नि0 पुराना राजाखेडा रोड, थाना षमाषाबाद, आगरा।

02-लोकेष परमार पुत्र जय सिंह परमार, नि0 ग्राम चमरौली, थाना ताजगंज, आगरा।

03-मुन्ना उस्मानी पुत्र स्व0 इस्माइल, नि0 36/191 लोहामण्डी, आगरा ।

04-संजू सिंह पुत्र हरिभान सिंह, नि0 ग्राम रायभा, थाना अछनेरा, आगरा।

05-संदीप सिंह पुत्र कैलाषी राम, नि0 गढी जहान सिंह, थाना षमाषाबाद, आगरा।

06-हर्ष बन्धु गौड पुत्र मंकूराम गौड, नि0 ग्राम कम्हेर, जिला भरतपुर राजस्थान।

*बरामदगीः

1. 05 अदद लैपटाप 

2. 12 अदद मोबाइल फोन,

3. 01 अदद वैगनआर कार स0-यू0पी0 80 एफयू0 7489

4. 01 अदद महिन्द्र मराजो कार स0-यू0पी0 80 एफएल0 7555

5. 02 अदद चेक 

6. 01 अदद हाथ घडी

7. 02 अदद कैलकुलेटर

8. 01 अदद जियो डोंगल

9. 02 अदद रजिस्टर जिसमे सटटे का हिसाब लिखा हुआ।

10. 01 अदद छोटी नोटबुक जिसमे सटटे का हिसाब लिखा हुआ। 

11. 62,000 रूपये नगद।

*गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समयः

दिनांकः05-08-2023 समयः करीब 18.35 बजे, स्थान पारसनाथ पंचबटी आपर्टमेंट फ्लैट नं0-158 थाना ताजगंज आगरा।

   एस0टी0एफ0 उत्तरप्रदेश को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेष व आसपास के राज्यो में ऑनलाइन/ऑफलाइन माध्यम उ0प्र0 व आसपास के राज्यो में सटटे का नेटवर्क फैलाकर सटटा कराने वाले अंतर्राज्यीय गैंग सक्रिय हो कर कार्य करने की सूचनाय प्राप्त हो रहीं थीं। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न टीमों/इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया था, जिसके अनुपालन में श्री पुलिस उपाधीक्षक  उदय प्रताप सिंह, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई आगरा के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

दिनांकः 04-08-2023 को निरीक्षक हुकुम सिंह, हे0का0प्रो0 कमा0 राजपाल सिंह, हे0का0 रामनरेश सिंह, हे0का0 दिनेष गौतम, हे0का0 अरविन्द ंिसह, हे0का0 विमल कुमार हे0का0 बृजराज सिंह, हे0का0 रविन्द्र सिंह, हे0का0 विवेक कुमार सिंह, का0 प्रदीप सिंह, हे0का0 बल्देव सिंह चौधरी हे0का0 दिनेष चौधरी हे0का0 अंकित गुप्ता आ0 चालक बृजकिषोर की एक टीम द्वारा अभिसूचना किया जा रहा था। इसी दौरान मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि कुछ लोग, पॉष गेट बन्द सोसाइटी पारसनाथ पंचबटी आपर्टमेंट के फ्लैट में ऑनलाइन/ऑफलाइन माध्यम से करोडो का सट््टा कराने वाला गैंग सक्रिय है यदि जल्दी की जाए तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विष्वास करते हुए, स्थानीय थाना ताजगंज पुलिस को अवगत कराते हुए मुखबिर के बताये हुए स्थान/फ्लैट पर पहुॅचकर मुखबिर की निषादेही पर आवष्यक घेराबन्दी कर उपरोक्त अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई।

पूछताछ करने पर सभी अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों का सट्टेबाजी का एक गिरोह है।  हम लोग यहॉ पर सट्टेबाजी के लिए इकठ्ठा हुए थे, हम लोग लैपटाप में एप्लीकेषन के माध्यम से सट्टेबाजी का काम करते हैं। हम लोग इस काम में एक दूसरे के सहयोगी हैं तथा आपस में पैसों का लेन देन करते हैं। 

        गिरफ्तार अभियुक्तो के विरूद्व थाना ताजगंज, जनपद आगरा मंे मु0अ0सं0ः 670/2023 धाराः 03/04 सार्वजनिक जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कराया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना स्थानीय द्वारा से की जा रही है।

Post Top Ad