पाकिस्तानी खुफिया एजेन्सी आई0एस0आई0 से मिलकर एक अपराधिक षडयंत्र करते गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 17, 2023

पाकिस्तानी खुफिया एजेन्सी आई0एस0आई0 से मिलकर एक अपराधिक षडयंत्र करते गिरफ्तार

लखनऊ (मानवी मीडिया) पाकिस्तानी खुफिया एजेन्सी आई0एस0आई0 से मिलकर एक अपराधिक षडयंत्र के तहत अवैध असलहो को एकत्र कर भारत देश की एकता, अखण्डता, सम्प्रभुता तथा सामाजिक सौहार्द को विखण्डित करने एवं भारत की आन्तरिक व बाह्य सुरक्षा में सेंध लगाने का प्रयास करने वाला गिरफ्तार। 

दिनांक 16-08-2023 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को थाना कोतवाली जनपद शामली क्षेत्र से आई0एस0आई0 आतंकी संगठन से मिलकर एक अपराधिक षडयंत्र के तहत अवैध असलाहों को एकत्र कर भारत देश की एकता, अखण्डता, सम्प्रभुता तथा सामाजिक सौहार्द को विखण्डित करने एंव भारत की आन्तरिक व बाह्य सुरक्षा को क्षति कारित करने के प्रयास में बड़ी घटना को अन्जाम देने वाले शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

कलीम पुत्र नसीम अहमद नि0 मोमीनपुरा घेरबुखारी नौकुआं थाना कोतवाली जनपद शामली। 

बरामदगीः-

1- 02 अदद मोबाईल फोन

2- 05 वर्क व्हाटसप चैट मैसेज व फोटोग्राफ की छायाप्रति

3- 05 वर्क उर्दू भाषा के लिखे प्रिन्टिड पेपर की छायाप्रति

4- 05 वर्क हिन्दी अनुवाद पेपर

गिरफ्तारी का स्थान/दिनांकः-

मोहल्ला मोमीनपुरा घेरबुखारी नौकुआं थाना कोतवाली जनपद शामली दिनांक 16-08-2023

एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को कुछ समय पहले पाकिस्तान के आतंकी संगठन से मिलकर एक अपराधिक षडयंत्र के तहत अवैध असलहों को एकत्र कर भारत देश की एकता, अखण्डता, सम्प्रभुता तथा सामाजिक सौहार्द को विखण्डित करने एवं भारत की आन्तरिक व बाह्य सुरक्षा को क्षति कारित करने के प्रयास में बड़ी घटना को अन्जाम देने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की इकइयों/टीमों को अभिसूचना संकलन कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में  बृजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ के निर्देशन में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ में टीमेेेें गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।

एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ को मुखबिर एवं सहयोगी अभिसूचना एजेन्सी के माध्यम से सूचना प्राप्त हो रही थी कि कलीम पुत्र नसीम अहमद नि0 मोमीनपुरा घेरबुखारी नौकुआं थाना कोतवाली जनपद शामली व उसका भाई तहसीम उर्फ तासीम आदि लोग एवं इनके सहयोगी एक आतंकवादी संगठन से मिलकर एक अपराधिक षडयन्त्र के तहत अवैध असलहों को एकत्र कर भारत देश की एकता, अखण्डता, सम्प्रभुता तथा सामाजिक सौहार्द को विखण्डित करने एंव भारत की आन्तरिक व बाह्य सुरक्षा को क्षति कारित करने के प्रयास में किसी बडी घटना को अन्जाम देने की योजना बना रहे हैं तथा मोबाईल पर व्हाहट्एप द्वारा भारत की सुरक्षा सम्बन्धी स्थलो के फोटोग्राफ व व्हाटसअप मैसेज पाकिस्तान में आई0एस0आई0 व आंतकी संगठनों को भेजते हैं। प्राप्त मोबाईल नम्बरों की प्च् एडेªस पाकिस्तान में लाहौर शहर की है।      

 उक्त सूचना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए सूचना को विकसित करने के लिए निरीक्षक श्री प्रशांत कपिल द्वारा इस सूचना पर कार्य करने के दौरान मुखबिर से जानकारी प्राप्त हुई कि उ0प्र0 के कुछ व्यक्तियों का एक समूह भारत के अलग-अलग शहरों मे अपराधिक षडयन्त्र के तहत आम जनता पर अवैध हथियारों से हमले की योजना पर इस उददेश्य से कार्य कर रहा हैं कि ऐसी घटना कारित कर समाज में भय और आतंक का वातावरण सृजित करने का प्रयास किया जा रहा है। इस पर विश्वासत करते हुए सूचना को विकसित किया गया। इसी दौरान जरिये सहयोगी एजेन्सी सूचना प्राप्त हुई कि कलीम उपरोक्त पूरी तरह कटटरपंथी विचारधारा का समर्थन करता हैं जो करीब 4-5 दिन पहले पाकिस्तान से भारत आया हैं तथा यहॉ पर लोगों को भारत मे जेहाद फैलाने के लिए प्रेरित कर रहा हैं एवं भारत में मुजाहिदीन की जमात बनाने की तैयारी मे है तथा लोगो से कहता है कि आप मेरे लिए सहादत की दुआ करना तथा आपके जो दोस्त मुजाहिद बनना चाहते हैं उनसे मेरी बात करा देना। इस सूचना की जांच हेतु दिनांक 16-08-2023 को निरीक्षक श्री प्रशान्त कपिल के नेतृत्व में उ0नि0 श्री सुनील कुमार, हे0कां0 प्रीतम सिंह, हे0कां0 जयवर्धन, हे0कां0 विवेक पवॉर एंव हे0कां0 विनय कुमार की टीम मोमीनपुरा घेरबुखारी नौकुआं थाना कोतवाली जनपद शामली स्थित कलीम पुत्र नफीस उपरोक्त के मकान पर पहॅुची तो एक व्यक्ति मौजूद मिला जिसने पूछताछ पर अपना नाम कलीम पुत्र नफीस अहमद नि0 मोमीनपुरा घेरबुखारी नौंकुआं थाना कोतवाली जनपद शामली बताया, जिसको गिरफ्तार कर उपरोक्तानुसार बरामदगी हुई 

गिरफ्तार अभियुक्त कलीम उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह पांच भाई हैं और वह तीसरे नम्बर का हैं। सभी भाईयो की शादी हो चुकी हैं तथा वह अविवाहित हैं। इनके रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते हैं, जिनसे मिलने के लिए काफी समय से वह पाकिस्तान आता जाता रहता हैं। पाकिस्तान में रिश्तेदारों के सम्बन्ध में पूछताछ पर कोई संतोषजनक जवाब नही दे सका। पाकिस्तान आने-जाने पर उसकी आई0एस0आई0 के कुछ लोगों व हैण्डलर से जान पहचान हो गयी थी। उन लोगो ने इसे कुछ पैसो का लालच देकर कहा था कि तुम्हे भारत में जिहाद फैलाने के लिए असलहा व गोला-बारूद तथा पैसा दिया जायेगा जिसको तुम भारत में सौहार्द बिगाड़ने के लिए अपने लोगो को तैयार करो तथा भारत के भिन्न-भिन्न स्थानों पर दंगा फसाद कर विध्वंसक गतिविधियों को अन्जाम दो। ताकि भारत में शरियत कानून के तहत नये सिस्टम को स्थापित कर भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाया जा सके। 

अभियुक्त उपरोक्त एक मोबाईल नम्बर फर्जी आईडी का लिया था इस मोबाईल नम्बर का व्हाटसएप पाकिस्तान में आई0एस0आई0 ओपरेटिव आतंकी दिलशाद उर्फ मिर्जा उर्फ शेख खालिद हाफिज के मोबाईल फोन पर एक्टीवेट कराया था तथा उसका भाई तहसीम उर्फ तासीम भारत से पाकिस्तान की खुफिया एजेन्सी आई0एस0आई0 से संचालित आंतकवादी गतिविधियों में संलिप्त आतंकी दिलशाद उर्फ मिर्जा उर्फ शेख खालिद हाफिज से व्हाटसएप पर वार्ता करता था तथा उनके निर्देश पर उसको भारत से भारतीय सेना के सुरक्षा स्थल की फोटो व्हाटसएप पर भेजता था। भारत में जिहाद व आंतक फैलाने के उददेश्य से चैट मैसेज करता था। इसके अलावा राजस्थान में अनूपगढ में भारतीय सेना के सुरक्षा बल के जवानों की फोटोग्राफ भी भेजता था। भारतीय सेना के राफेल विमान के फोटोग्राफ से सम्बन्धित समाचार पत्र की फोटोग्राफ भी भेजा था। इसका भाई तहसीम उर्फ तासीम पैसो के लालच में आकर पाकिस्तानी खूफियॉ एजेन्सी आई0एस0आई0 व उनके हैण्डलर आंतकियों की बातो में आकर उनके कहने पर भारत में आतंकी गतिविधियों को संचालित करने के लिए तैयार हो गया था। 

गिरफ्तार अभियुक्त इमरान उपरोक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली, जनपद शामली पर मु0अ0सं0 398/2023 धारा 420/121ए/153ए/295ए भादवि व 13/18 विधि विरूद्ध क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम 1967 पंजीकृत कराया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा किया जा रहा है।

Post Top Ad